राजस्थान सरकार अंतरिम बजट

*राजस्थान विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किया गया बजट पारित किया गया. सीएम गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए प्रदेश के विकास के लिए 235 घोषणाएं की है. इन बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए 2 लाख 32 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है.*
⬇⬇⬇⬇⬇✔

दरअसल आज विधानसभा में पारित होने के बाद बजट 1 अगस्त को लागू हो जाएगा. इस बजट में सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. वहीं आज अपने संबोधन में सीएम गहलोत ने कहा कि 6 महीने बाद वापस से पूरा बजट पेश करना है. सीएम ने आज बांदीकुई, बहरोड़, तिंवरी, मथानिया, प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ में नवीन कन्या कॉलेज खोले जाने की घोषणा की.

सीएम गहलोत की बड़ी घोषणाएं:
—बाबा मोहनराम किसान महाविद्यालय भिवाड़ी बनेगा कॉलेज
—राजकीय महाविद्यालय घोषित किया जाएगा
—रेलमगरा, जमवारामगढ़, शाहबाद, नावां में कृषि कॉलेज खुलेंगे
—कामां, ब्यावर राजकीय महाविद्यालय और
—नागौर कन्या कॉलेज,डेगाना में उर्दू साहित्य विषय शुरू होगा
—डीडवाना में भी उर्दू साहित्य विषय शुरू होगा
—कालीबाई भील के नाम से नई स्कूटी वितरण योजना की सौगात
—7000 छात्राओं को प्रतिवर्ष मिलेगी स्कूटी
—स्व.राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई जाएगी
—500 उ.प्रा. स्कूलों को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया जाएगा
—लोहावट, मालाखेड़ा में नवीन उपखंड कार्यालयों की सौगात
—मनिया, सीकरी, नारायणपुर और सूरौठ बनेंगे तहसील
—प्रतापगढ़ जिले में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
—जिला अस्पताल की 150की संख्या को 300किया जाएगा
—50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को CHC में कन्वर्ट किया जाएगा
—10 नवीन ट्रोमा सेंटर खोलेंगे
—9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा
—विश्व आदिवासी दिवस पर ऐच्छिक अवकाश देने की घोषणा
—समारोहपूर्वक आदिवासी दिवस मनाए जाने की घोषणा
—मंडोर उद्यान में विभिन्न सौंदर्यीकरण कार्य होंगे
—जोधपुर के लिए भी कई सौगात
—राईकाबाग फल सब्जी मंडी की जगह नया बस स्टैंड बनाया जाएगा
—भरतपुर-आगरा हाईवे को 20मी.चौड़ा करने के लिए DPR बनेगी
—राजस्थान सीमा तक 20मीटर चौड़ा करने के लिए DPR बनेगी
—बूंदी के पास नया टाइगर रिजर्व बनाने के सुझाव का परीक्षण होगा
—भामाशाह योजना की जांच के लिए मंत्री समूह का गठन होगा
—भादरा-15, नोहर-13 बारानी गांव सिद्धमुख नहर परियोजना में शामिल होंगे
—बिजली शुल्क घटाया CM गहलोत ने
—1 रुपए से घटाकर किया 60 पैसे प्रति यूनिट
—कैपटिव पावर प्लांट लगाने पर 40 पैसे प्रति यूनिट के बजाय 60 पैसे
—धरोहर संरक्षण,प्रोन्नति प्राधिकरण को मिलेगा एक करोड़
—इस वित्तीय वर्ष में मिलेंगे एक करोड़ रुपए
—48 स्मारकों के पैनोरमा के संरक्षण के लिए 1करोड़ का बजट
—गिरी पाली में बनेगा 50 लाख की लागत से पैनोरमा

Comments

Popular posts from this blog

सकारात्मक सोच, सफलता का द्वार

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान विधेयक 2019

योग मैं कैरियर बनाय